शिवपुरी के कोतवाली क्षेत्र के थीम रोड स्थित ठकुरपुरा में शुक्रवार दोपहर निर्माणाधीन मॉल की तीसरी मंजिल की छत अचानक गिर गई। इस दुर्घटना में चार मजदूर घायल हो गए हैं, जिन्हें तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मजदूरों में कृष्ण पटेलिया (42), मुड़ेरी बदरवास से; राकेश पटेलिया, नगदा गुना; रूप सिंह पटेलिया, आगरा बदरवास; और पप्पू पटेलिया शामिल हैं, जो छत निर्माण का कार्य कर रहे थे। निर्माण कार्य का ठेका महेंद्र गोयल को प्राप्त है, जहां तीन मंजिलें लगभग पूरी हो चुकी थीं। घटना के समय छत डालने का कार्य कर रहे मजदूरों ने बताया कि लकड़ी की बजाय लोहे के मजबूत पाइप का प्रयोग किया गया था, ताकि संरचना मजबूत हो सके। हालांकि, पाइप स्लिप होने के कारण यह दुर्घटना हुई।
घायलों को तुरंत मेडिकल कॉलेज में ले जाया गया है, जहां चिकित्सकों ने उन्हें खतरे से बाहर बताया है। कोतवाली प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़ ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
