शिवपुरी जिले के बदरवास में शुक्रवार को भगवान परशुराम की शोभायात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा राधारानी मंदिर से शुरू होकर, पूरे नगर में भ्रमण करती हुई बीटी पब्लिक स्कूल परिसर पर समाप्त हुई। यात्रा में परशुरामजी का रथ, केसरिया ध्वज, घुड़सवार, और ढोल-नगाड़े शामिल थे।
यात्रा के दौरान नगरवासी श्रद्धा और उल्लास के साथ शामिल हुए। विभिन्न मार्गों पर स्वागत द्वार, बैनर और होर्डिंग्स लगाए गए थे। यात्रा में महर्षि दधीचि, वशिष्ठ, तुलसीदास, चाणक्य, आर्यभट्ट, रानी लक्ष्मीबाई और चंद्रशेखर आजाद समेत अनेक महापुरुषों की झांकियां प्रमुख आकर्षण थीं।
समापन पर भगवान परशुराम की महाआरती की गई, और सम्मान स्वरूप मेधावी विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम का अंत स्नेहभोज के साथ हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में विप्रजन उपस्थित रहे।
