शिवपुरी ज़िले के कोलारस क्षेत्र में एक बार फिर पूर्व सरपंच पहलवान सिंह रावत को निशाना बनाया गया है। बीते 10 दिनों में यह दूसरी बार है जब उन पर फायरिंग हुई है। इस बार आरोपी सुल्तान यादव ने लाइसेंसी बंदूक से गोली चलाई, जो सौभाग्य से चूक गई और जान बच गई। घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल है।
पूर्व सरपंच पर हमले की खबर मिलते ही रावत समाज के लोग बड़ी संख्या में एकत्रित हुए और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आरोपी पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करने, बंदूक जब्त करने और उसका लाइसेंस रद्द करने की मांग की गई है। समाज ने पुलिस पर ढीली कार्यवाही का आरोप लगाते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है।
भाजपा नेता यशपाल रावत ने प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि 10 दिन के अंदर दो गंभीर वारदातें हुई हैं, लेकिन पुलिस अब तक मूकदर्शक बनी हुई है। पहले एक नाबालिग को उठाने के प्रयास में फायरिंग हुई थी, अब यह घटना हुई है।
समाज ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन होगा। सोशल मीडिया पर हथियार लहराने वाले युवाओं पर भी शिकंजा कसने की मांग की गई है। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस की निष्क्रियता से अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और यदि समय रहते सख्ती नहीं बरती गई, तो हालात और बिगड़ सकते हैं।
Manthan News Just another WordPress site