Breaking News

स्कूटी की डिग्गी में रखे 1 लाख रूपये महज 5 मिनट उड़ाये

ग्वालियर. 14 मई 2025 ऑयल मिल के बाहर खड़ी स्कूटी की डिग्गी का लॉक तोड़कर 2 बदमाशों ने रूपये और कागजात से भरा बैग चोरी कर लिया। घटना सिर्फ 5 मिनट में अंजाम दिया है। घटना मंगलवार की शाम 4.30 बजे की है। घटना का पता उस समय चला जब गाड़ी मालिक ऑयल मिल के बाहर आया तो स्कूटी की डिग्गी टूटी मिली और डिग्गी में रखा बैग गायब था।
बैग में रखे एक लाख रूपये नगद कैश, जो कुछ देर पहले ही बैंक से निकाला था और कागजात रखे थे। बहोड़ापुर पुलिस ने शिकायत केबाद मामला दर्ज किया है। पुलिस ने जब चोरों की तलाश के लिये मिल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे तलाशे तो उसमें बाइक सवार 2 बदमाश बैग को चोरी कर ले जाते हुए दिखाई दिये। घटन मंगलवार की शाम की है।
दोपहर में निकाले पैसे शाम में चोरी की वारदात
शहर के बहोड़ापुर शिवशक्ति नगर मोतीझील निवासी सोबरन सिंह उर्फ लले तोमर पुत्र केदार सिंह फौज से रिटायर्ड हैं। वह मोतीझील पर ही मां पीतांबरा नाम से ऑयल मिल चलाते हैं। इसी महीने सोबरन सिंह तोमर की रिश्तेदारी में शादी है इसलिए उन्हें पैसे की जरूरत थी। इसके लिए वह मंगलवार दोपहर बैंक से 1 लाख रुपए निकाल कर लाए थे। रुपए उनकी स्कूटी की डिक्की में एक बैग में रखे हुए थे। शाम 4:30 बजे बैंक से लौट कर मिल पर पहुंचे। तब तक पैसों का बैग गाड़ी की डिक्की में रखा हुआ था। वह गाड़ी बाहर खड़ी करके ऑयल मिल के अंदर चले गए, लेकिन कुछ देर बाद वह बाहर आए तो स्कूटी की डिक्की खुली मिली।

Check Also

शिवपुरी में 10वीं कक्षा के छात्र ने जन्मदिन पर आत्महत्या की

🔊 Listen to this शिवपुरी में 10वीं कक्षा के छात्र ने जन्मदिन पर आत्महत्या कीशिवपुरी …