Breaking News

कलश उठाने का पुण्य तुलसी पूजा के समान फलकारी: कौशिक महाराज

ग्वालियर। 14 मई 2025

विश्व जागरण मानव सेवा संघ चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 14 से 23 मई तक आयोजित होने वाली शिवमहापुराण कथा के लिये आज सनातन धर्म मंदिर अचलेश्वर मार्ग से गाजे-बाजे-बैण्ड बाजों व आतिशबाजी के साथ भव्य कलश यात्रा शुरू हुई। यात्रा में कार्यक्रम संयोजक एवं विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार शिवमहापुराण ग्रंथ अपने सिर पर रखकर आगे चल रहे थे। यात्रा में शिवमहापुराण कथा वाचक कौशिक महाराज रथ पर सवार रहें। उनके दर्शन एवं आर्शीवाद के लिये पूरे यात्रा मार्ग में श्रृद्धालुओं में होड़ मची रही। यात्रा श्री सनातन धर्म मंदिर से शुरू होकर इंदरगंज चौराहा, जयेन्द्रगंज, नदी गेट, गुरूद्वारा, डी.डी. माॅल होते हुये कथा स्थल शिव लोक धाम फूलबाग मैदान पर पहुंची। कलश यात्रा का जगह-जगह पुष्पवर्षा कर आमजनों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
यह भी बता दे कि यह कथा एक लाख गौवंश के आश्रय के लिए की जा रही है। आज सायं 5 बजे हजारों की संख्या में महिलायें पीले वस्त्र धारण कर सनातन धर्म मंदिर पर एकत्रित होकर वहां से सर पर कलश रख यात्रा में शामिल हुई। चारों तरफ जय भोलेनाथ के जयकांरे गूंज रहे थे।
कथा स्थल पर यात्रा पहुॅचने के बाद शिवमहापुराण कथा वाचक कौशिक महाराज ने श्रृद्धालुओं को संबोधित करते हुये कहा कि इस आयोजन के प्रमुख संयोजक बनने का सौभाग्य विधायक सतीश सिकरवार को प्राप्त हुआ है। जिन माताओं को कलश उठाने का सौभाग्य मिला है, उन्हें प्रभु का धन्यवाद देना चाहिए, कलश उठाने का पुण्य तुलसी पूजा के समान फलकारी है। उन्होंने कहा कि वृदांवन में विश्व का सबसे बडा गौ सदन बन रहा है, जिसमें एक ही छत के नीचे 1 लाख गौवंश को स्थान मिलेगा, अभी यहां संख्या 20 हजार है। उन्होंने शिवमहापुराण कथा का महत्व के बारे में भी बताया। यह संपूर्ण आयोजन गौवंश की सेवा के लिये किया जा रहा है। इस मौके पर विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार ने कहा कि कथा की तैयारियों में थोडा बिलम्व हो गया था, क्योंकि देश में जिस तरह के हालत थे। उसके कारण आयोजन होगा या नहीं फैसला नहीं हो पा रहा था, लेकिन कल तक व्यवस्थायें पूरी कर ली जायेगी। उन्होंने कहा कि ग्वालियर वासियों के लिये बडी सौभाग्य की बात है कि श्री कौशिक महाराज के मुख से शिवमहापुराण कथा का श्रृवण होगा।

कथा आज
शिवमहापुराण कथा 15 मई से 23 मई तक प्रतिदिन अपरान्ह 3 से सायं 7 बजे तक फूलबाग मैदान पर होगी। पेयजल, शर्बत आदि की व्यवस्था रहेगी।

Check Also

IAS संतोष वर्मा पर एक्शन! मध्य प्रदेश सरकार ने केंद्र को भेजा बर्खास्तगी का प्रस्ताव

🔊 Listen to this आईएएस संतोष वर्मा ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा …