कोलारस नगर में प्रशासन ने गुरुवार को खाद की कालाबाजारी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक निजी दुकान से अवैध रूप से संग्रहित 40 बोरे डीएपी खाद जब्त किए। ‘पवन ट्रेडर्स’ नामक दुकान पर की गई जांच में सामने आया कि न तो खाद की खरीद के दस्तावेज मौजूद थे और न ही स्टॉक की जानकारी सिस्टम में अपडेट थी। अधिकारियों को जांच के दौरान पता चला कि 50 बोरे मंगवाए गए थे, जिनमें से 10 बोरे पहले ही ऊंचे दामों पर बेचे जा चुके थे। मौके पर एक किसान ने बताया कि उसने प्रति बोरी 1600 रुपए चुकाए हैं, जो सरकारी दर से कहीं अधिक है। प्रशासन ने दुकान को सील करते हुए आवश्यक कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी ताकि किसानों को सही दामों पर खाद उपलब्ध हो सके।
Manthan News Just another WordPress site