Breaking News

पिछोर: बोलेरो से अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद, तीन गिरफ्तार



शिवपुरी जिले के पिछोर इलाके में गुरुवार रात पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी करते तीन तस्करों को धर दबोचा। पुलिस ने बोलेरो वाहन से 46 पेटी बीयर और 9 पेटी देसी शराब बरामद की, जिसकी कुल कीमत करीब 16 लाख रुपए आंकी गई है। गिरफ्तार आरोपियों में इन्द्रपाल सिंह लोधी, हेमंत आदिवासी और रामरतन आदिवासी शामिल हैं। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बोलेरो वाहन से शराब की तस्करी की जा रही है और दो युवक बाइक से निगरानी कर रहे हैं। घेराबंदी के दौरान एक बाइक सवार फरार हो गया, जबकि बोलेरो को पकड़ लिया गया। वाहन के साथ-साथ 7 लाख की बोलेरो और 80 हजार रुपए की बाइक को भी जब्त किया गया है। पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

Check Also

IAS संतोष वर्मा पर एक्शन! मध्य प्रदेश सरकार ने केंद्र को भेजा बर्खास्तगी का प्रस्ताव

🔊 Listen to this आईएएस संतोष वर्मा ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा …