Breaking News

सर्व ब्राह्मण परशुराम युवा वाहिनी द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन 17 मई को शिवपुरी में

सर्व ब्राह्मण परशुराम युवा वाहिनी द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन 17 में को शिवपुरी में

शिवपुरी 16/5/2025
सर्व ब्राह्मण परशुराम युवा वाहिनी शिवपुरी द्वारा शिवपुरी के विवाह सम्मेलन का आयोजन गाँधी पार्क मैदान में 17 मई को आयोजित किया जा रहा है। इसके उपलक्ष्य में 17 मई सुबह 10:00 दुल्हनों की शोभायात्रा राजेश्वरी मंदिर से प्रारंभ होकर अस्पताल चौराहा होते हुए गांधी पार्क मैदान कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेगी इसके उपरांत बारात 2:00 बजे राजेश्वरी मंदिर से प्रारंभ होकर माधव चौक होते हुए गांधी पार्क मैदान पहुंचेगी तत्पश्चात शाम 5:00 बजे विवाह के लिए दिए गए धनराशि को लेकर दानदाताओं का सम्मान किया जाएगा एवं सायं काल रात्रि 7 बजे आशिर्वाद समारोह एवं वरमाला एवं स्वरूचिभोज का कार्यक्रम रहेगा।

Check Also

शिवपुरी में तेज आंधी और बिजली गिरने से तबाही: किसान की मौत, 12 मकानों को नुकसान,

🔊 Listen to this शिवपुरी |  मानसून की दस्तक से पहले शुक्रवार  शाम शिवपुरी जिले …