शिवपुरी करैरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक रमेश प्रसाद खटीक ने आज ग्राम पंचायत सीहोर में नवीन पंचायत भवन का भूमि पूजन किया। इस परियोजना की कुल लागत लगभग 37.50 लाख रुपये है, और इससे क्षेत्र के विकास एवं नागरिक सुविधाओं में वृद्धि होगी। कार्यक्रम में विधायक खटीक ने कहा कि उनके नेतृत्व में करैरा क्षेत्र में विकास कार्यों में किसी भी तरह की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव और पंचायत को आधारभूत सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा ताकि आम जनता को बेहतर सेवाएँ मिल सके। 
विधायक ने इस अवसर पर कहा कि नई पंचायत भवन से पंचायत कार्यों का संचालन और भी सुगम और प्रभावी हो सकेगा। उन्होंने उपस्थित जनता एवं क्षेत्रीय नागरिकों का आभार व्यक्त किया और कहा कि सरकार की प्राथमिकता ग्रामीण क्षेत्रों का समुचित विकास है। भूमि पूजन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, भाजपा कार्यकर्ता, ग्रामवासी एवं क्षेत्र के नागरिक शामिल हुए। 
यह नई पंचायत भवन क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। इस परियोजना से पंचायत स्तर पर प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता और दक्षता बढ़ेगी, जिससे ग्रामीण जनता को सुविधाजनक सेवाएँ मिल सकेंगी। विधायक के प्रयासों से क्षेत्र में विकास की नई ऊर्जा का संचार हुआ है, तथा सरकार की योजनाओं का लाभ सीधे जनता तक पहुँचेगा। इस तरह की पहल क्षेत्र के समग्र विकास के लिए महत्वपूर्ण कदम है और इससे ग्रामीण जीवन स्तर में सुधार होने की उम्मीद है।
		
Manthan News Just another WordPress site