कोतवाली थाना पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए 6 बसों पर चालानी कार्रवाई की है। इस अभियान के तहत, एक टीम बनाकर कठमई तिराहा पर चेकिंग की गई, जहां यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाली बसों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में 3 बसों में फर्स्ट एड किट न होने के कारण धारा 176/177 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत, जबकि 3 अन्य बसों में अग्नि शमन यंत्र न पाए जाने पर धारा 180/177 के तहत चालान किए गए। कुल मिलाकर, इन बसों से करीब 3000 रुपये का शमन शुल्क वसूला गया।
टीम में शामिल पुलिस अधिकारियों ने वाहनों के चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के महत्व के बारे में भी जागरूक किया। वाहन चालकों को समझाया गया कि यातायात नियमों का उल्लंघन न करें और आवश्यक सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग सुनिश्चित करें। इस कार्रवाई का उद्देश्य न केवल नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करना है, बल्कि जनता में यातायात नियमों का पालन करने के प्रति जागरूकता फैलाना भी है।
Manthan News Just another WordPress site