शिवपुरी जिले के करेरा विधानसभा क्षेत्र में रविवार को अचानक हुई बिजली कटौती ने लोगों का जनजीवन बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। पूरे दिन लगभग 8 घंटे तक बिजली की आपूर्ति बाधित रहने से घरों, दुकानों और खेतों में कामकाज ठप हो गए हैं। इस अनियमित बिजली कटौती के कारण लोग परेशान और नाराज हैं, खासकर गर्मियों के मौसम में जब बिजली की आवश्यकता सबसे अधिक होती है।
रविवार को कोई भी पूर्व सूचना नहीं दी गई थी कि बिजली कटौती होगी। अचानक हुई इस बिजली कटौती से घरों में बिजली की व्यवस्था ठप हो गई, जिससे पानी की सप्लाई और ठंडक की सुविधा भी बाधित हो गई। व्यापारियों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है, क्योंकि उपकरण बंद हो गए हैं और व्यवसायिक गतिविधि प्रभावित हुई है। खेतों में लगे सिंचाई उपकरण भी बिजली के अभाव में बंद हो गए हैं, जिससे खेती का काम प्रभावित हो रहा है।
स्थानीय रवि तिवारी अशोक विश्वकर्मा  ने बिजली विभाग के अधिकारियों से तत्काल सुधार की मांग की है। उन्होंने कहा कि बिना पूर्व सूचना के इतनी लंबी बिजली कटौती से न केवल रोजमर्रा के जीवन का संचालन कठिन हो गया है, बल्कि इससे उनकी आर्थिक स्थिति भी प्रभावित हो रही है। ग्रामीण क्षेत्र में बच्चों की पढ़ाई और अस्पतालों में भी बिजली की समस्या गंभीर हो गई है।
इस मामले में बिजली विभाग के JE  यादव का कहना है कि तकनीकी कारणों से यह समस्या आई है, और जल्द ही इसे सुधारने के बाद  लाइट सप्लाई चालू कर दी गई है थोड़ा विलंब जरूर हुआ। रही बात सूचना थी तो आजकल सभी के मोबाइल पर मैसेज जाते हैं। 
 
		
Manthan News Just another WordPress site