Breaking News

खनियाधाना पुलिस की कार्रवाई, अवैध कच्ची शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार


शिवपुरी  जिले के खनियाधाना पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मुखबिर से मिली सूचना पर सुबह पुलिस टीम बगदन नदी के पास कंजवाह में एक व्यक्ति के अवैध शराब बिक्री की आशंका पर पहुंचे। वहां आरोपी रामप्रसाद उर्फ प्रेमनारायण साहू (40 वर्ष) को देखा गया, जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस की सतर्कता से उसे घेरकर पकड़ लिया गया।

आरोपी के पास दो प्लास्टिक की केनों में हाथ भट्टी की बनी कुल 100 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई, जिसकी कीमत लगभग 20,000 रुपये बताई गई है। आरोपी से शराब रखने का लाइसेंस न होने की पुष्टि भी हुई। पुलिस ने मौके से शराब को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

यह कार्रवाई अवैध शराब तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है, जिसने क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार को रोकने में मदद की है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि ऐसे अभियान जारी रहेंगे ताकि क्षेत्र में नशाखोरी और अवैध शराब का कारोबार नियंत्रित किया जा सके।

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …