Breaking News

शिवपुरी: नारद जयंती पर सम्मान समारोह, बदलते पत्रकारिता स्वरूप और अनुभवी पत्रकारों का सम्मान



शिवपुरी: रविवार को नक्षत्र गार्डन में राष्ट्रीय चेतना प्रसारण न्यास द्वारा आयोजित देवर्षि नारद जयंती के अवसर पर उत्कृष्ट पत्रकारिता सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार राजेश वाधवानी ने पत्रकारिता के बदलते स्वरूप पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि पहले पत्रकारिता में छह मूल तत्व थे—उद्यमशीलता, साहस, नैतिकता, देश भक्ति, सर्वमान्यता और विवेकशीलता। उस समय पत्रकार घटना स्थल पर जाकर तथ्यों का संकलन करते थे और विश्लेषण कर खबरें प्रकाशित करते थे। लेकिन आज का समय बदल चुका है। अब तकनीक का इस्तेमाल कर ऑफिस में बैठकर मोबाइल से वीडियो देख कर खबरें बना दी जाती हैं, जो पत्रकारिता के मूलभूत तत्वों से भटकाव है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रमोद भार्गव ने नारद जी के कालखंड पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने नारद जी को ज्ञान का स्रोत बताया और कहा कि पहले पत्रकारिता का काम पथप्रदर्शक और सूत्र वाहक का था। उन्होंने यह भी बताया कि शिवपुरी जिले में पहले भगवान लाल चौकसे जैसे लोग समाजसेवा में लगे, तो अब रमेशचन्द्र अग्रवाल जैसे समाजसेवी भी अपने प्रयासों से जिले का नाम रोशन कर रहे हैं।

समारोह में मौजूद रमेशचन्द्र अग्रवाल ने सकारात्मक पत्रकारिता की महत्ता बताई। उन्होंने कहा कि अच्छे कार्यों को समाज में फैलाना और लोगों को प्रेरित करना पत्रकारिता का मूल कार्य है। इस अवसर पर जिला स्वयंसेवक संघ के प्रमुख राजेश गोयल ने संघ की कार्यप्रणाली और नारद जी की जयंती मनाने के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की शुरुआत नारद जी और भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुई। इसके बाद विभाग प्रमुखों का स्वागत किया गया।

कार्यक्रम के अंत में उन पत्रकारों का सम्मान किया गया जिन्होंने 30 साल से अधिक समय से पत्रकारिता में अपने कार्य से समाज और राष्ट्र की सेवा की है। इन पत्रकारों में प्रमोद भार्गव, अशोक कोचेटा, वीरेन्द्र शर्मा भुल्ले, विपिन शुक्ला, अनुपम शुक्ला, आलोक इंदौइरया, उमेश भारद्वाज, सेमुअल दास, अभय कोचेटा, अशोक अग्रवाल, अतुल गौड़, फरमान अली, परवेज खांन, रंजीत गुप्ता, बृजेश तोमर, विकास पाण्डेय, नरेन्द्र तिवारी जैसे नाम शामिल हैं। महिलाओं में पूनम पुरोहित, मणिका शर्मा, आरती जैन, काजल सिकरवार, शुभ्रा शर्मा आदि को भी शॉल और श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कई पदाधिकारी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार बृजेश तोमर ने किया। सभी अतिथियों और पत्रकारों को प्रेरणादायी साहित्य भी भेंट किया गया। यह आयोजन पत्रकारिता के मूल्यों को याद करने और वर्तमान परिदृश्य में जागरूकता फैलाने का एक प्रयास रहा।

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …