शिवपुरी जिले के पोहरी क्षेत्र में पिछले चार दिनों से खाद की गंभीर कमी के कारण किसान परेशान हैं। खासकर डीएपी खाद की आवश्यकता पूरी न होने के कारण किसान अपनी फसल की चिंता में डूबे हुए हैं। किसानों का कहना है कि टोकन लेने के लिए लंबी कतारें लगी हैं और उन्हें उचित मात्रा में खाद नहीं मिल रही है, जिससे उनकी खेती प्रभावित हो रही है।
स्थानीय किसान बलवीर ने बताया, “हमारे पास समय पर खाद नहीं पहुंच रही है, जिससे हमारी फसलें खतरे में हैं। हमें फसल की सुरक्षा के लिए जरूरी खाद चाहिए, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई स्थायी समाधान नहीं दिख रहा है।” किसानों की इस समस्या ने स्थानीय स्तर पर नाराजगी और हंगामे को जन्म दे दिया है।
एसडीएम पोहरी मोतीलाल अहिरवार ने स्थिति पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “टोकन वितरण में थोड़ी दिक्कत हुई थी, जिसे तुरंत दूर कर व्यवस्था को सुधार लिया गया है। हमने पांच मिनट के अंदर जाम को हटाया और पर्याप्त मात्रा में खाद की व्यवस्था कर दी है। हमारे पास अभी 1500 बोरी खाद उपलब्ध है।” उन्होंने यह भी बताया कि किसानों की अधिक मांग को देखते हुए टोकन की बुकिंग भी 26 तारीख तक की जा रही है।
हालांकि, किसानों का कहना है कि अभी भी उन्हें खाद नहीं मिल रही है और जाम की तस्वीरें दिखाती हैं कि व्यवस्था में अभी भी सुधार की आवश्यकता है। रजनी सिंह चौहान, निरीक्षक पोहरी, ने बताया, “मामले की सूचना मिलने पर मौके पर एसडीएम साहब स्वयं आए और स्थिति को नियंत्रित किया।”
		
Manthan News Just another WordPress site