शिवपुरी के मानस भवन में देवी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें संगोष्ठी, प्रदर्शनी और शोभायात्रा शामिल थी। मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष जसमंत जाटव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरणा देवी अहिल्याबाई होलकर से ली है। कार्यक्रम में देवी अहिल्याबाई के जीवन और कार्यों पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई गई। शोभायात्रा में ढोल-नगाड़े, बैंड बाजे और सांस्कृतिक झांकियों ने माहौल को रोचक बनाया। इस दौरान पिछोर विधायक प्रीतम लोधी, करेरा विधायक रमेश खटीक और भाजपा के अन्य नेता मौजूद थे। भाजपा नेताओं ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने महापुरुषों का सम्मान नहीं किया है, जबकि भाजपा देशभर में महापुरुषों के सम्मान में कार्यक्रम कर रही है।
		
Manthan News Just another WordPress site