शिवपुरी। दिनारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले छितीपुर गांव में मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां एक मकान में आग लगने से करीब 250 बोरी मूंगफली जलकर राख हो गई। यह मकान मुकेश गुप्ता की दुकान के पीछे स्थित था, जिसमें भंडारित मूंगफली आग की चपेट में आ गई। इस भीषण अग्निकांड में मकान की छत और दीवारें भी ढह गईं, जिससे भारी नुकसान हुआ है।
जानकारी के अनुसार, मकान मालिक मुकेश गुप्ता को सुबह करीब 5 बजे ग्रामीणों से आग लगने की सूचना मिली। जब वह मौके पर पहुंचे तो आग की लपटें तेज थीं और गांव के लोग आग बुझाने में लगे हुए थे। ग्रामीणों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी और अपने स्तर पर आग पर काबू पाने की कोशिशें शुरू कर दीं। कुछ देर बाद करैरा से दमकल वाहन मौके पर पहुंचा, लेकिन तब तक आग काफी हद तक बुझ चुकी थी।
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि जिस मकान में आग लगी, वहां बिजली का कनेक्शन तक नहीं है। ऐसे में घटना की प्रकृति संदेह के घेरे में है। मुकेश गुप्ता ने आशंका जताई है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने दरवाजा खोलकर मकान में घुसकर जानबूझकर आगजनी की हो सकती है।
Manthan News Just another WordPress site