Breaking News

अस्पताल में सन्नाटा, इलाज के लिए भटक रहे ग्रामीण; दी चेतावनी: या डॉक्टर दो या सड़क जाम होगी


शिवपुरी जिले के पिछोर क्षेत्र के ग्राम मनपुरा में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हैं। यहां के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में फिलहाल कोई डॉक्टर तैनात नहीं है, जिससे ग्रामीण इलाज के लिए आसपास के कस्बों या शहरों की ओर रुख करने को मजबूर हैं। जनपद सदस्य जगदीश कलावत मंगलवार को ग्रामीणों के साथ जिला मुख्यालय पहुंचे और जनसुनवाई में कलेक्टर को अस्पताल की दुर्दशा से अवगत कराते हुए डॉक्टर की तुरंत नियुक्ति की मांग रखी। ग्रामीणों का कहना है कि सालों से यह समस्या बनी हुई है, लेकिन अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकला।

सिर्फ स्वास्थ्य ही नहीं, गांव में बिजली की अनियमितता, सीएम राइज स्कूल की कार्यवाही में देरी, पुलिस चौकी का बंद रहना और पानी की किल्लत जैसे मुद्दे भी ग्रामीणों ने उठाए। ग्रामीणों ने साफ किया कि यदि सात दिन के भीतर इन समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ तो वे चक्काजाम या आमरण अनशन जैसे आंदोलनात्मक कदम उठाएंगे।

सीएमएचओ डॉ संजय ऋषीश्वर के अनुसार, मनपुरा में पदस्थ डॉक्टर फिलहाल अवकाश पर हैं, और हाल ही में डॉ अनुराग दंडोतिया को वहां पदस्थ किया गया है, जो जल्द ही कार्यभार संभालेंगे।

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …