शिवपुरी के कटमई बायपास पर मंगलवार को राजस्व विभाग और पुलिस बल की संयुक्त टीम ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। कलेक्टर और एसपी के आदेश पर हुई इस मुहिम में सड़क किनारे बनीं 20 से अधिक अवैध गुमटियां और ठेले हटाए गए।
तहसीलदार सिद्धार्थ शर्मा, ट्रैफिक प्रभारी रणवीर सिंह यादव और कोतवाली थाना प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़ की मौजूदगी में नगर पालिका की टीम ने मौके पर पहुंचकर सख्ती से यह अभियान चलाया। यह इलाका लंबे समय से अवैध कब्जों के चलते हादसों का गढ़ बन चुका था। बायपास की चौड़ाई कम होने से वाहनों को निकलने में परेशानी होती थी। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन की इस कार्यवाही को जरूरी और सराहनीय कदम बताया है।
प्रशासन ने दोबारा अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी देते हुए स्पष्ट कर दिया है कि भविष्य में कोई भी कब्जा मिला तो सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Manthan News Just another WordPress site