Breaking News

शिक्षकों के तबादले पर नेताओं से पल्ला झाड़ गए प्रभारी मंत्री, कहा- “ये मेरे अधिकार में नहीं”



शिवपुरी में शिक्षकों के तबादले को लेकर एक बार फिर सियासत गरमा गई है। भाजपा नेताओं ने जब प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को ट्रांसफर की सूची सौंपी तो उन्होंने सीधा जवाब देते हुए कहा कि “शिक्षकों के ट्रांसफर हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं आते।”

यह मामला तब सामने आया जब सोमवार को सर्किट हाउस में पार्टी नेताओं की बैठक में मंत्री तोमर पहुंचे। नेताओं ने शिक्षकों की तबादले की सूची थमाई, लेकिन मंत्री ने इसे अस्वीकार कर दिया और कहा, “आप आपस में चर्चा कर प्रस्ताव तैयार करें, लेकिन शिक्षकों के लिए यह प्रक्रिया अलग है।”

इसके बाद नेताओं ने सूची तैयार करने के लिए मंगलवार को समय तय किया, लेकिन तय समय तक सूची नहीं बन सकी। अब जिलाध्यक्ष जसमंत जाटव ने घोषणा की है कि वह बुधवार को यह सूची कलेक्टर को सौंपेंगे। 30 मई तक इस प्रस्ताव को अंतिम रूप देना जरूरी है, ताकि कलेक्टर विभागीय लिस्टिंग कर ट्रांसफर की फाइल प्रभारी मंत्री को भेज सकें।।

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …