शिवपुरी एसपी अमन सिंह राठौड़ ने सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात औचक निरीक्षण कर अमोला थाने में मौजूदगी दर्ज कराई। रात 2 बजे जब एसपी वहां पहुंचे तो पाया कि थाना प्रभारी गश्त पर मौजूद नहीं थे। इस लापरवाही पर एसपी ने तत्काल ₹5 हजार का जुर्माना लगाया।
इससे पहले 1 बजे करैरा थाने का निरीक्षण किया गया, जहां गश्त, अपराधियों की निगरानी और एटीएम चेकिंग पर दिशा-निर्देश दिए गए। एसपी ने बाद में शिवपुरी शहर में भी गश्त व्यवस्था की जांच की, जहां एसडीओपी व महिला थाना प्रभारी गश्त पर मुस्तैद मिले।
उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को चेतावनी दी कि गश्त में किसी भी तरह की चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Manthan News Just another WordPress site