Breaking News

रात 2 बजे थाने में पहुंचे एसपी, अनुपस्थित थाना प्रभारी पर लगाया ₹5 हजार जुर्माना



शिवपुरी एसपी अमन सिंह राठौड़ ने सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात औचक निरीक्षण कर अमोला थाने में मौजूदगी दर्ज कराई। रात 2 बजे जब एसपी वहां पहुंचे तो पाया कि थाना प्रभारी गश्त पर मौजूद नहीं थे। इस लापरवाही पर एसपी ने तत्काल ₹5 हजार का जुर्माना लगाया।

इससे पहले 1 बजे करैरा थाने का निरीक्षण किया गया, जहां गश्त, अपराधियों की निगरानी और एटीएम चेकिंग पर दिशा-निर्देश दिए गए। एसपी ने बाद में शिवपुरी शहर में भी गश्त व्यवस्था की जांच की, जहां एसडीओपी व महिला थाना प्रभारी गश्त पर मुस्तैद मिले।

उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को चेतावनी दी कि गश्त में किसी भी तरह की चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …