Breaking News

करेरा में किन्नर आशा की गला घोंटकर हत्या, मुखिया बनने की रची गई थी साजिश!



शिवपुरी जिले के करेरा थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली एक वारदात सामने आई है। यहां वार्ड क्रमांक 6 स्थित किन्नर मोहल्ला में 55 वर्षीय किन्नर आशा की गला घोंटकर निर्मम हत्या कर दी गई। इस सनसनीखेज हत्या को अंजाम देने वाला भी किन्नर समुदाय से ही बताया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी, आशा की हत्या कर किन्नर समाज का मुखिया बनना चाहता था और उसकी निजी गाड़ी पर भी कब्जा करना चाहता था।

घटना की जानकारी मिलते ही करेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, हत्या की यह पूरी घटना मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। हालांकि पुलिस ने अभी इस फुटेज को सार्वजनिक नहीं किया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे गहन पूछताछ की जा रही है।

करेरा थाना प्रभारी विनोद सिंह छावई ने बताया कि वह फिलहाल घटनास्थल पर मौजूद हैं और मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। वहीं, मोहल्ले में इस हत्या के बाद दहशत का माहौल है और लोग सहमे हुए हैं।

जानकारी के मुताबिक, मृतक आशा किन्नर इलाके में लंबे समय से रह रही थी और उसे स्थानीय किन्नर समाज में एक मजबूत स्थिति हासिल थी। ऐसे में मुखिया बनने की होड़ में यह हत्या की गई है, ऐसी आशंका जताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद पूरे घटनाक्रम से पर्दा उठेगा।

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …