Breaking News

शिवपुरी में नो एंट्री केवल दिखावा! सोन चिरैया रोड बना मौत का रास्ता, जिम्मेदार के जवाब





शिवपुरी।


@आशीष पाण्डेय शिवपुरी शिवपुरी शहर की प्रमुख सड़कों में शामिल सोन चिरैया रोड अब मौत का रास्ता बन चुका है। इस सड़क को ‘नो एंट्री जोन’ घोषित किए जाने के बावजूद, यहां भारी भरकम ट्रकों की बेरोकटोक आवाजाही जारी है। स्थिति इतनी गंभीर हो चुकी है कि कई जानलेवा हादसे हो चुके हैं, मगर प्रशासन की आंखें अब तक नहीं खुलीं।

कुछ साल पहले इसी सड़क पर एक युवक की ट्रक की चपेट में आकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी। इसके बाद भी न तो हाइट लिमिट पोल लगाए गए, न ही किसी ट्रैफिक जवान की स्थाई तैनाती की गई। अब तक सिर्फ जिम्मेदारियाँ एक-दूसरे के सिर पर डाली जा रही हैं।


नगर पालिका सीएमओ ईशांत धाकड़ ने बताया, “हम 10–12 दिनों में ही हाइट लिमिट पोल लगवाएं जायेंगे लेकिन यह केवल सांकेतिक उपाय है। नो एंट्री जोन को रोकने के लिए यातायात पुलिस की तैनाती जरूरी है।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि पिछले पोल पर 20 लाख का खर्च आया था, और अब गुना-ग्वालियर बायपास के पोल भी दुरुस्त करवा दिए जाएंगे, लेकिन कम से कम पालन तो हो

वहीं यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव का कहना है, “फोर्स की कमी है। नगर पालिका को पोल लगाने के लिए पत्र लिखा गया है।”

यानी हादसे हो रहे हैं, जिम्मेदार बयान दे रहे हैं और समाधान कहीं नहीं दिख रहा। सवाल यह है कि क्या कोई बड़ा हादसा प्रशासन को जागने पर मजबूर करेगा?

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …