Breaking News

कोलारस में नशे में धुत ट्रक ड्राइवर ने स्कूटी सवार को रौंदा, मौके पर मौत;,

शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र में सोमवार को एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें एक स्कूटी सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसा जगतपुर तिराहे पर हुआ, जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने लापरवाही से चलते हुए स्कूटी को टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रक चालक नशे की हालत में था और गाड़ी पर नियंत्रण नहीं रख पाया।

मृतक की पहचान कोलारस नगर निवासी अंकित गुप्ता के रूप में हुई है। वह अपनी स्कूटी से जगतपुर तिराहे की ओर जा रहे थे, तभी शिवपुरी से गुना की ओर जा रहे ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। हादसा इतना भीषण था कि अंकित ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।

गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने आक्रोशित होकर हाईवे पर चक्काजाम कर दिया। उनका कहना था कि कोलारस नगर में जगह-जगह अतिक्रमण और अनियंत्रित ट्रैफिक व्यवस्था इस तरह की घटनाओं को जन्म दे रही है। प्रशासन को बार-बार चेताया गया, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

घटना के बाद हरकत में आए प्रशासन ने मंगलवार को कोलारस नगर के मुख्य मार्गों पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में नगर परिषद और प्रशासनिक अधिकारियों ने बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाया। फिलहाल पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच जारी है।

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …