शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र में एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक 12 साल के मासूम की सांप के काटने से मौत हो गई। यह घटना ग्राम  मुकंदपुरा में हुई, जिसने पूरे गांव को गमगीन कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान बृजनंदन आदिवासी पुत्र दारा आदिवासी निवासी ग्राम मुकंदपुरा के रूप में हुई है। बृजनंदन अपने घर पर आराम से टीवी देख रहा था। तभी उसे प्यास लगी और वह पानी पीने के लिए उठा। जैसे ही वह पानी के पास पहुंचा, वहां अचानक एक जहरीला कोबरा सांप निकल आया और उसने बच्चे को काट लिया।
सांप के काटते ही परिजन घबरा गए और बच्चे को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। परिजनों ने बिना किसी देरी के उसे कोलारस अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। मासूम की मौत से गांव में मातम पसर गया है।
परिजनों का कहना है कि गांव में कई बार सांप निकलने की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि बारिश के मौसम में नालियों की साफ-सफाई और घरों के आसपास झाड़ियों की कटाई नहीं होने से ऐसे जहरीले जीवों का खतरा और बढ़ गया है।
		
Manthan News Just another WordPress site