Breaking News

ईद को लेकर पुलिस सतर्क, शांति समिति की बैठकें आयोजित — सौहार्दपूर्ण माहौल की अपील



शिवपुरी | आगामी ईद पर्व को देखते हुए जिले की शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया है। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में शांति समिति की बैठकें आयोजित की गईं।


नरवर, करैरा, सुभाषपुरा और सिरसौद थाना क्षेत्रों में स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने समाज के गणमान्य नागरिकों, धर्मगुरुओं और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में बैठकें कर आपसी सहयोग और सौहार्द बनाए रखने की अपील की। इन बैठकों में त्योहार को शांतिपूर्वक मनाने पर चर्चा हुई और सभी से आपसी भाईचारा कायम रखने का आग्रह किया गया।


बैठकों में मौजूद पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट संदेश दिया कि त्योहार के दौरान किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने या शांति भंग करने की कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अफवाहों और सोशल मीडिया के जरिए भ्रामक जानकारी फैलाने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।


पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत संबंधित थाना या पुलिस कंट्रोल रूम को दें। त्योहारों के समय पुलिस गश्त बढ़ाई जाएगी और निगरानी भी कड़ी की जाएगी, ताकि हर नागरिक खुद को सुरक्षित महसूस कर सके।

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …