शिवपुरी के सबसे व्यस्त इलाकों में से एक माधव चौक की सड़क पर अवैध पार्किंग लोगों की बड़ी परेशानी बनती जा रही है। बेतरतीब खड़ी बाइकें और कारें न सिर्फ ट्रैफिक की रफ्तार थाम रही हैं, बल्कि हादसों की वजह भी बनती जा रही हैं। यह सड़क शहर की प्रमुख सड़कों में गिनी जाती है, लेकिन यहां का यातायात व्यवस्था दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है।
राहगीर मोहित सोनी और नरोतम धाकड़ का कहना है कि कई बार लोग इस पार्किंग अव्यवस्था की वजह से चोटिल भी हो चुके हैं, लेकिन जिम्मेदार विभाग सिर्फ आश्वासन देकर रह जाता है। लोगों का साफ कहना है कि माधव चौक पर जूस की दुकानों और फेरी वालों की वजह से आधी सड़क ही बंद हो जाती है और ऊपर से बाइक और कारों की अवैध पार्किंग ने पैदल चलना भी मुश्किल कर दिया है।
नगर पालिका सीएमओ इशांत धाकड़ ने इस विषय में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि रोज माधव चौक की दुकानों और खासकर जूस विक्रेताओं के सामने सड़क पर गाड़ियां खड़ी रहती हैं। इससे राहगीरों को काफी दिक्कत होती है। उन्होंने कहा कि नगर पालिका को रोज शिकायतें मिल रही हैं, लेकिन यातायात विभाग इस दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा।
वहीं, यातायात थाना प्रभारी रणवीर सिंह यादव ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही इस पार्किंग अव्यवस्था को सुधारने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे। अब देखना यह होगा कि यह सिर्फ बयान बनकर रह जाता है या वास्तव में माधव चौक की तस्वीर बदलेगी।
		
Manthan News Just another WordPress site