शिवपुरी/पोहरी। पोहरी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बलात्कार के एक आरोपी को महज 12 घंटे में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया। साथ ही एक साल से फरार चल रहे स्थायी वारंटी को भी दबोचकर जेल भेज दिया गया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले और एसडीओपी पोहरी संजय चतुर्वेदी के निर्देशन में की गई।
जानकारी के अनुसार, दिनांक 4 जून 2025 को पीड़िता की शिकायत पर आरोपी रामकिशन पुत्र फूल सिंह बाथम (उम्र 23 वर्ष), निवासी ग्राम सालोदा, थाना पोहरी के खिलाफ थाना पोहरी में अपराध क्रमांक 162/25 धारा 65(1) बीएनएस एवं पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक रजनी सिंह चौहान के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।

टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 5 जून को मुखबिर से मिली सूचना पर आरोपी के गांव में दबिश दी और उसे घेराबंदी कर उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। उसे तत्क्षण न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
इसी दिन, पोहरी पुलिस को दूसरी बड़ी सफलता उस समय मिली जब एक साल से फरार स्थायी वारंटी दीपक उर्फ गोलू पुत्र मानगिरी गोस्वामी, निवासी ग्राम घटाई को भी गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ आरसीटी क्रमांक 63/19 में मारपीट समेत अन्य गंभीर धाराओं में वारंट जारी था। आरोपी को ग्राम घटाई से घेराबंदी कर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
Manthan News Just another WordPress site