शिवपुरी। शहर में ईद के मौके पर सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने के उद्देश्य से आज दोपहर 12:30 बजे कोतवाली थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में शहर के गणमान्य नागरिकों, व्यापारियों, समाजसेवियों और विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
बैठक की अध्यक्षता कोतवाली थाना प्रभारी कृपाल सिंह राठौर ने की। उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ईद एक पवित्र और खुशियों से भरा त्योहार है, लेकिन इसके अवसर पर किसी भी तरह की अफवाह या अनुशासनहीनता से बचना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने सभी से अपील की कि वे शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें।
थाना प्रभारी राठौर ने बताया कि बैठक में उपस्थित लोगों से सुझाव भी लिए गए, जिनमें विशेषकर त्योहार के दिन यातायात व्यवस्था, संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती, बिजली और पानी की सुचारु आपूर्ति, एवं रात के समय पुलिस गश्त बढ़ाए जाने जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई।
व्यापारी वर्ग और आम नागरिकों ने भी प्रशासन को आश्वस्त किया कि वे पूर्ण सहयोग करेंगे और किसी भी असामाजिक गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को देंगे।
कोतवाली पुलिस ने सभी से अपील की है कि सोशल मीडिया पर किसी भी भ्रामक या उत्तेजक पोस्ट को साझा न करें, और अफवाहों से बचें। बैठक में उपस्थित सभी नागरिकों ने ईद को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने का संकल्प लिया।
Manthan News Just another WordPress site