शिवपुरी। शहर में एक बार फिर रफ्तार ने जिंदगी छीन ली। कोतवाली थाना क्षेत्र के गुरूकृपा धर्मकांटे के पास गुरुवार शाम को एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार दो सगे भाइयों को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बड़े भाई बंटी परिहार (25) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छोटा भाई महेन्द्र (22) गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
दोनों युवक फतेहपुर क्षेत्र की 28 नंबर कोठी के निवासी बताए जा रहे हैं। गुरुवार शाम करीब 6 बजे वे किसी काम से बाइक से निकले थे। तभी एक तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। बंटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महेन्द्र की हालत नाजुक बनी हुई है।
बंटी अपने पीछे पत्नी और दो छोटे बच्चों सहित पूरा परिवार छोड़ गया है। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।
		
Manthan News Just another WordPress site