शिवपुरी। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर शातिर चोरों ने दिनदहाड़े एक दुकान से करीब डेढ़ लाख रुपए की नकदी चुरा ली। महादुले एग्रो एजेंसी पर बाइक सवार दो युवक ग्राहक बनकर पहुंचे और दुकानदार को बातों में उलझाकर गल्ले में रखे रुपए चुरा ले गए। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
दुकान संचालक दौलत सिंह धाकड़ ने बताया कि आरोपी पहले ग्राहक बनकर आए और मोटर दिखाने को कहा। बातचीत के दौरान एक युवक ने गल्ले में रखे पैसे देख लिए, उसी समय दूसरा युवक मोटर देखने के बहाने दुकानदार को बाहर ले गया। इसी बीच उसका साथी गल्ले से रुपए निकालकर चंपत हो गया।
चोरी की रकम करीब डेढ़ से दो लाख रुपये बताई जा रही है। इतना ही नहीं, बदमाश जाते वक्त दुकानदार की स्कूटी की चाबी भी ले गए ताकि पीछा न हो सके। एक आरोपी ने हेलमेट पहन रखा था, जबकि दूसरा पीले रंग की तौलिया से चेहरा ढंके था।फुटेज के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। शहर के अन्य CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
		
Manthan News Just another WordPress site