शिवपुरी  जिले के दिनारा क्षेत्र में गुरुवार शाम एक दर्दनाक हादसे में बारातियों से भरा पिकअप वाहन पलट गया। हादसे में 15 लोग घायल हो गए, जिनमें से चार की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद झांसी अस्पताल रेफर किया गया है।
जानकारी के मुताबिक आदिवासी बस्ती से एक बारात पिकअप वाहन से झांसी जा रही थी। जैसे ही वाहन दिनारा हाईवे पर पहुंचा, वह अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में रोशन, अरुण, संतोष, सुखदेव, ईश्वरलाल, बंटी, मौसम, रामनिवास, मोजा, कचरा, छोटू, श्रीचंद, बीनू, सचिन सहित कुल 15 लोग घायल हो गए।
हादसे के वक्त वाहन में करीब दो दर्जन लोग सवार थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तुरंत एंबुलेंस और अन्य वाहनों की मदद से घायलों को अस्पताल भिजवाया। फिलहाल घटना की जांच जारी है।
		
Manthan News Just another WordPress site