शिवपुरी में शुक्रवार को आगामी ईद पर्व के मद्देनजर शहर में पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। इस फ्लैग मार्च का उद्देश्य शांति और सौहार्द बनाए रखना था। माधव चौक से शुरू होकर प्रमुख मार्गों से गुजरे इस मार्च में एएसपी संजीव मुले और सीएसपी संजय चतुर्वेदी के नेतृत्व में भारी पुलिस बल तैनात रहा। मार्च शहर के विभिन्न संवेदनशील इलाकों से गुजरा। पुलिस ने लोगों से अफवाहों से दूर रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तत्काल देने की अपील की।
Manthan News Just another WordPress site