शिवपुरी क्रिकेट अकादमी के तत्वावधान में तात्याटोपे खेल मैदान पर चल रही 7-ए साइड क्रिकेट प्रतियोगिता के चौथे दिन दो मुकाबले खेले गए, जिसमें शानदार खेल प्रदर्शन करते हुए शीतला ग्वालियर और पटेल एण्ड संस ने फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित की।
पहले मुकाबले में पटेल एण्ड संस ने शर्मा कंप्यूटर इलेवन को 8 रनों से हराकर फाइनल का टिकट कटाया। मैच में देव सेन ने 39 रन की नाबाद पारी खेली और 1 विकेट भी लिया, जिसके दम पर उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
दूसरे सेमीफाइनल में शीतला ग्वालियर की ओर से अभिनव गौर ने 21 रनों की तेज पारी के साथ 1 विकेट चटकाकर ऑलराउंड प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन के दम पर शीतला ग्वालियर ने संजय अवस्थी की टीम को मात दी और अभिनव गौर को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
मैच के दौरान मुख्य अतिथि भूपेन्द्र रावत (पटेल एण्ड संस) और संजय अवस्थी (सरपंच, भटनावर) उपस्थित रहे, जिन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया। आयोजन समिति द्वारा खिलाड़ियों के लिए नारियल पानी की विशेष व्यवस्था भी की गई, जिसकी पहल बोनी भाई ने की।
इस टूर्नामेंट की जानकारी वरिष्ठ क्रिकेटर गिरीश मिश्रा मामा और कमल बाथम शेरा, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर खेल विभाग शिवपुरी द्वारा दी गई। आयोजन और मैच संचालन में कमल सिंह बाथम शेरा, अभिषेक धाकड़, साहिल बाथम, सागर बाथम, अंजली परमार और गिरीश मिश्रा मामा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
इस अवसर पर मुन्ना राजा, जय कुमार दुबे, जीतू कुशवाह, अजय श्रीवास्तव, प्रदीप शर्मा लारा, वासुदेव राठौर, गोविंद गुप्ता, नरेंद्र शर्मा, बल्लू गौर समेत कई गणमान्य लोग और खिलाड़ी के अभिभावक उपस्थित रहे, जिन्होंने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।
Manthan News Just another WordPress site