Breaking News

खेल प्रतिभाओं की तलाश शुरू: विभिन्न अकादमियों में प्रवेश के लिए टैलेंट सर्च ट्रायल तय, जानिए कब और कहां होंगे आयोजन



शिवपुरी। मध्यप्रदेश के युवाओं के लिए सुनहरा मौका सामने आया है। खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न खेल अकादमियों में प्रतिभावान खिलाड़ियों के चयन के लिए टैलेंट सर्च ट्रायल आयोजित किए जा रहे हैं। इन ट्रायल्स में 12 से 21 वर्ष की आयु के बालक-बालिकाएं सीधे भाग ले सकते हैं।

जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी डॉ. के.के. खरे ने जानकारी देते हुए बताया कि अलग-अलग खेलों के लिए चयन तिथियां और स्थान तय कर दिए गए हैं।

शूटिंग (रायफल व पिस्टल) अकादमी के लिए ट्रायल 22 जून को खेल परिसर स्थित शूटिंग रेंज में होंगे। वहीं सेलिंग (वॉटर स्पोर्ट्स) अकादमी के ट्रायल 15 जून को श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर में आयोजित किए जाएंगे।

कराते अकादमी के लिए 20 जून को फिजिकल कॉलेज शिवपुरी में, जुडो अकादमी के लिए 11 जून को खेल परिसर स्थित जुडो हॉल में, हॉकी पुरुष अकादमी के लिए 19 जून और हॉकी महिला अकादमी के लिए 12 जून को हॉकी एस्ट्रोटर्फ पर ट्रायल होंगे।

डॉ. खरे ने बताया कि इन ट्रायल्स के आधार पर मुख्य प्रशिक्षक की अनुमति से चयनित खिलाड़ियों को विभाग की ओर से निःशुल्क खेल किट, उत्कृष्ट प्रशिक्षण, शिक्षा, आवास व भोजन की सुविधा प्रदान की जाएगी।

विद्यालयों, संस्थानों और महाविद्यालयों से भी आग्रह किया गया है कि वे इन खेलों में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों को तय तिथियों पर ट्रायल्स में शामिल होने के लिए प्रेरित करें। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक खिलाड़ी खेल परिसर में स्थित जिला खेल कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …