शिवपुरी के तात्याटोपे खेल मैदान में चल रही 7-ए साइड क्रिकेट प्रतियोगिता में शीतला टाइगर्स और बांके बिहारी इलेवन ने क्वार्टरफाइनल जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। पहले मैच में शीतला टाइगर्स ने अहान पेंथर्स को 39 रन से हराया। मैन ऑफ द मैच अक्श कमल माझी रहे, जिन्होंने 19 रन बनाए और 2 विकेट झटके। दूसरे मुकाबले में बांके बिहारी इलेवन ने मां राजेश्वरी इलेवन को आखिरी गेंद पर 2 रन बनाकर रोमांचक जीत दर्ज की। मां राजेश्वरी की ओर से शौर्य तोमर ने 53 रन बनाए, उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। कार्यक्रम में कई वरिष्ठ अतिथि व क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे। मैच के अंपायर भानु मांझी और स्कोरर अभिषेक धाकड़ रहे।
		
Manthan News Just another WordPress site