शिवपुरी। जिले में जून की शुरुआत से ही भीषण गर्मी ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। सोमवार को तापमान 43.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जिससे आम जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया। रविवार को भी अधिकतम तापमान 43 डिग्री दर्ज किया गया था। मौसम विभाग ने आने वाले 48 घंटों तक गंभीर लू की चेतावनी जारी की है।
चंबल और ग्वालियर संभागों के लिए अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें शिवपुरी भी शामिल है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से विशेष सावधानी बरतने और बिना वजह घर से बाहर न निकलने की अपील की है। दोपहर के समय बाजारों और सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा, लोग जरूरी कामों के अलावा घरों से बाहर निकलने से परहेज करते दिखे।
अस्पतालों में बढ़ी भीड़, गर्मीजनित बीमारियाँ बढ़ीं

जिला अस्पताल में इन दिनों मरीजों की संख्या 900 से 1000 प्रतिदिन तक पहुंच रही है। आम दिनों में यह संख्या लगभग 700 होती थी। डॉक्टरों के अनुसार, उल्टी, दस्त, वायरल फीवर और डिहाइड्रेशन जैसे लक्षणों वाले मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। कई गंभीर मरीजों को ग्वालियर रेफर तक किया जा चुका है। बुजुर्गों, बच्चों और गर्भवती महिलाओं को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
डॉक्टरों की सलाह: धूप से बचें, पानी पिएं

जिला अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. चंद्रशेखर गुप्ता ने बताया कि इस भीषण गर्मी में शरीर को हाइड्रेट रखना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि लोग खाली पेट घर से न निकलें, हल्का और संतुलित भोजन करें, टोपी और छाते का उपयोग करें और भरपूर पानी पिएं।
15 जून तक आ सकता है मानसून
मौसम विभाग की मानें तो मानसून 15 जून तक जिले में दस्तक दे सकता है, लेकिन तब तक गर्मी का कहर जारी रहेगा। अगले 5 दिनों तक तापमान में और बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।
Manthan News Just another WordPress site