Breaking News

ऑपरेशन मुस्कान के तहत बालिका के अपहरण व बलात्कार के आरोपी को गिरफ्तार, नाबालिग को बरामद किया गया


शिवपुरी। चौकी खोड थाना भौंती पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत एक नाबालिग बालिका को दस्तयाब कर उसके अपहरण व बलात्कार करने वाले आरोपी गोलू पाल को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई थाना प्रभारी मनोज राजपूत के नेतृत्व में हुई।

मामला 22 फरवरी 2025 का है, जब ग्राम हिम्मतपुर की 42 वर्षीय फरियादिया ने अपनी नाबालिग बेटी के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने आरोपी गोलू पाल पर संदेह जताया था। पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

उच्च अधिकारियों के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  संजीव मूले और एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में टीम का गठन किया गया। लगातार तलाश के बाद, 9 जून 2025 को करैरा बस स्टेण्ड पर मुखबिर से मिली सूचना पर नाबालिग को बरामद किया गया। उसने अपने बयान में बताया कि आरोपी गोलू पाल ने बहलाकर उसे भगाया और उसके साथ बलात्कार किया।

पुलिस ने आरोपी गोलू पाल पुत्र किशनलाल पाल (21 वर्ष, ग्राम बम्हारी, करैरा) को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। मामले में धारा 64, 64(2), (m) बीएनएस, व पाक्सो एक्ट की धाराएं भी जोड़ दी गई हैं।

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …