Breaking News

बोलेरो में भरी थी 20 पेटी देशी शराब: मायापुर पुलिस ने दो तस्करों को किया गिरफ्तार, बोलेरो सहित माल जब्त



शिवपुरी। जिले के मायापुर थाना पुलिस को अवैध शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक बोलेरो वाहन से 20 पेटी देशी प्लेन शराब बरामद की है। इस कार्रवाई में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

रविवार को मिली जानकारी के अनुसार, मायापुर थाने के तथागत पेट्रोल पंप के पास संदिग्ध बोलेरो को रोका गया। तलाशी में वाहन से 20 पेटी देशी प्लेन शराब मिली, जिसमें कुल 1000 क्वार्टर भरे थे। बरामद शराब की कीमत लगभग 80 हजार रुपये बताई गई है, वहीं बोलेरो वाहन की कीमत करीब 10 लाख रुपये है।

पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में फूलसिंह पुत्र ग्याप्रसाद लोधी (उम्र 50 वर्ष), निवासी नयागांव थाना पिछोर और राजपाल उर्फ राजा पुत्र प्रकाश परिहार (उम्र 29 वर्ष), निवासी भौंती थाना भौंती शामिल हैं। दोनों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है और विवेचना जारी है।

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …