Breaking News

पोहरी में युवक का अपहरण, दो लाख की फिरौती मांगी, जंगल से सकुशल बरामद



शिवपुरी। पोहरी थाना क्षेत्र के ग्राम सोनीपुरा में मंगलवार को एक युवक के अपहरण की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जानकारी के मुताबिक, तीन अज्ञात बदमाशों ने प्लॉट निर्माण का झांसा देकर विनोद जाटव नामक युवक को अपने साथ कार में ले जाकर अगवा कर लिया। इसके बाद परिजनों से दो लाख रुपये की फिरौती की मांग की गई।


पीड़ित युवक के पिता पीतम जाटव ने पुलिस को बताया कि आरोपी उनके घर आए और बोले कि उन्हें मकान बनवाना है और विनोद को ठेका देना है। इसके बाद उन्होंने विनोद से फोन पर बात की और घर बुलाकर कार में बैठा लिया। कुछ देर बाद विनोद के ही मोबाइल नंबर से फोन आया, जिसमें उसने खुद बताया कि उसे अगवा कर लिया गया है और बदमाश दो लाख रुपये मांग रहे हैं। कॉल के दौरान मारपीट और गाली-गलौज की आवाजें भी सुनाई दीं।


सूचना मिलते ही पोहरी पुलिस सक्रिय हुई और मोबाइल की लोकेशन के आधार पर सर्चिंग शुरू की गई। थाना प्रभारी रजनी चौहान के नेतृत्व में पूरी रात सर्च ऑपरेशन चलाया गया। बुधवार सुबह सुनारी चौकी क्षेत्र के सढ़ गांव के जंगल में बने एक खेत से विनोद को सकुशल बरामद कर लिया गया। युवक के शरीर पर मारपीट के निशान थे। प्राथमिक जांच में फ्रैक्चर की आशंका जताई गई है, उसे जिला अस्पताल भेजा गया है।

पुलिस अब अपहरण में शामिल बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी में जुटी है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि इस वारदात के पीछे क्या मकसद था और कहीं कोई पूर्व पहचान तो नहीं थी। घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।

Check Also

राष्ट्रभक्ति मय हुआ सम्पूर्ण क्षेत्र, घोष वादन के साथ कदम ताल करते निकले स्वयंसेवक

🔊 Listen to this राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का भव्य पथ संचलन राष्ट्रभक्ति मय हुआ सम्पूर्ण …