Breaking News

शिवपुरी खेल विवाद में राजीनामा: एलिवेट एकेडमी के 40 एथलीटों ने शहर छोड़ने का निर्णय

शिवपुरी। माधवराव सिंधिया खेल परिसर में बुधवार को हुए विवाद का गुरुवार को शांतिपूर्ण पटाक्षेप हो गया। भोपाल की एलिवेट एकेडमी और स्थानीय कोच पवन शर्मा के बीच चले इस हंगामे का अंत राजीनामे से हुआ, जिसके बाद एलिवेट एकेडमी के कोच और करीब 40 एथलीटों ने शिवपुरी छोड़ने का निर्णय लिया है।

गुरुवार को कोच पवन शर्मा आरोपी एथलीटों की गिरफ्तारी की मांग लेकर सीधे पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। वहीं, दूसरी ओर एलिवेट एकेडमी के कोच दिनेश गोदारा भी अपने कुछ खिलाड़ियों के साथ SP ऑफिस पहुंचे। दोनों पक्षों की बातें पुलिस अधिकारियों और समाजजनों की मौजूदगी में हुईं, जहां आपसी सहमति से मामला खत्म कर दिया गया।

कोच दिनेश गोदारा ने सफाई देते हुए कहा— “हमारी मंशा कभी विवाद की नहीं थी। जो भी हुआ, वह दुर्भाग्यपूर्ण रहा।” कोच ने बताया कि फिलहाल वे और उनकी एकेडमी के लगभग 40 एथलीट अब शिवपुरी छोड़कर किसी अन्य जिले में अभ्यास करेंगे। हालांकि अगला डेस्टिनेशन अभी तय नहीं है।

क्या था पूरा मामला?

बुधवार को खेल परिसर में उस वक्त विवाद हुआ, जब आरोप लगा कि एलिवेट एकेडमी के कुछ एथलीट महिला खिलाड़ियों के सामने अनुचित व्यवहार कर रहे थे, टी-शर्ट उतारकर रील बना रहे थे। जब कोच पवन शर्मा ने टोकाटाकी की, तो बात बढ़ते-बढ़ते हाथापाई तक जा पहुंची। पुलिस ने मौके पर चार एथलीटों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। अब इस राजीनामे के बाद मामला शांत हो गया है, लेकिन खेल परिसर में अनुशासन और गरिमा बनाए रखने को लेकर सवाल जरूर उठ गए हैं।

Check Also

राष्ट्रभक्ति मय हुआ सम्पूर्ण क्षेत्र, घोष वादन के साथ कदम ताल करते निकले स्वयंसेवक

🔊 Listen to this राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का भव्य पथ संचलन राष्ट्रभक्ति मय हुआ सम्पूर्ण …