Breaking News
oplus_8388610

शिवपुरी में महिला समन्वमय एवं मातृ शक्ति द्वारा कावंड यात्रा की तैयारीयो को लेकर बैठक सम्पन्न।

शिवपुरी में महिला समन्वमय एवं मातृ शक्ति द्वारा कावंड यात्रा की तैयारीयो को लेकर बैठक सम्पन्न।

शिवपुरी

शिवपुरी जिले मे पहली बार कावंड यात्रा आयोजन 23 जुलाई को आयोजित होने जा रही है। शिवपुरी जिले की समस्त महिला समन्वमय एवं मातृ शक्ति द्वारा आयोजित की जा रही कावंड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर दूसरी बैठक विभा रघुवंशी के निवास पर संपन्न हुई। इस बैठक में समस्त कमेटी सदस्य शामिल हुए। जिसमे कांवड़ यात्रा का स्वरूप और तैयारियों को लेकर विस्तृत चर्चा हुई कांवड़ यात्रा का प्रारंभ शिवपुरी जिले के प्रसिद्ध बाणगंगा से आरम्भ होकर यात्रा चिंताहरण होते हुए, सिद्धेश्वर,विष्णु मंदिर, माधव चौक से सदर बाजार होते हुए नीलकंठेश्वर महादेव पर जलाभिषेक के साथ संपन्न होगी। बैठक में मुख्य रूप से डॉ. सुषमा पाण्डेय, विभा रघुवंशी, शोभा पुरोहित, नम्रता गौतम, योगिता झोपे, बबीता अग्रवाल, सपना शर्मा, लक्ष्मी गर्ग, पूनम पुरोहित, आरती जैन और ममता राठौर, ज्योति द्विवेदी जी उपस्थित रहीं।

Check Also

शिवपुरी में सोशल मीडिया पर राम और अंबेडकर को लेकर विवादित पोस्ट: तीन थानों में एफआईआर, IT एक्ट की धाराएं भी जोड़ी गईं

🔊 Listen to this शिवपुरी जिले में सोशल मीडिया पर भगवान श्रीराम और संविधान निर्माता …