ओम श्री बाबा श्याम सेवा समिति की महिला जिला अध्यक्ष बनीं रंजना पचौरी
शिवपुरी: ओम श्री बाबा श्याम सेवा समिति, शिवपुरी की नई महिला जिला अध्यक्ष के रूप में रंजना पचौरी को चुना गया है।
यह निर्णय ओम श्री बाबा श्याम सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरिराज शर्मा जी ऐचवाड़ा के निवास पर आयोजित एक बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरिराज शर्मा, जिला अध्यक्ष सुनील शुक्ला सुआटोर, नवनिर्वाचित महिला जिला अध्यक्ष रंजना पचौरी के साथ-साथ विभा रघुवंशी, शोभा पुरोहित, पूनम पुरोहित, रूबी राकेश गुप्ता, राजू शर्मा पप्पू वाईपास, गणेश भूपेंद्र सिंघल, विकास दंडोतिया, कोठारी दीपक गुप्ता, भारती शर्मा, अनीता मुनीत मित्तल, रेखा अग्रवाल जी और रूबी गुप्ता जी सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित थे। इस दौरान सभी उपस्थित सदस्यों का स्वागत फुल मालाओं से किया गया साथ ही सभी बाबा खाटु श्याम की तस्वीरें भेंट स्वरूप दी गई।