Breaking News

Bihar Chunav: नरोत्तम मिश्रा RJD के गढ़ में खिलाएंगे कमल! इन दो सीटों की मिली जिम्मेदारी

Bihar Chunav: नरोत्तम मिश्रा RJD के गढ़ में खिलाएंगे कमल! इन दो सीटों की मिली जिम्मेदारी

भाजपा ने मध्य प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा को बिहार की मुजफ्फरपुर और बोचहां सीटों की कमान सौंपी है. बोचहां सीट पर आरजेडी का दबदबा होने के कारण यह एक बड़ी चुनौती है. दिल्ली और महाराष्ट्र चुनाव में सफल रणनीति के कारण पार्टी को विश्वास है कि डॉ. मिश्रा अपने संगठनात्मक कौशल से इन मुश्किल सीटों पर कमल खिलाने में कामयाब होंगे.

बिहार चुनाव में नरोत्तम मिश्रा को मिली बड़ी जिम्मेदारी

पटनाः भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा को बिहार की दो महत्वपूर्ण विधानसभा सीटों मुजफ्फरपुर और बोचहां की कमान सौंपी है. यह फैसला डॉ. मिश्रा की संगठनात्मक कौशल और चुनावी रणनीति में उनकी पूर्व सफलताओं को देखते हुए लिया गया है. इन दोनों सीटों पर बीजेपी के लिए बड़ी चुनौती है, खासकर बोचहां विधानसभा सीट पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) का दबदबा माना जाता है. ऐसे में डॉ. मिश्रा को यह ज़िम्मेदारी देकर पार्टी ने इन मुश्किल सीटों पर जीत का रास्ता खोलने की उम्मीद जताई है.
डॉ. नरोत्तम मिश्रा का चुनावी प्रबंधन का ट्रैक रिकॉर्ड शानदार रहा है. उन्हें इससे पहले महाराष्ट्र और दिल्ली विधानसभा चुनावों में भी महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारियाँ दी गई थीं, जहाँ उन्होंने उल्लेखनीय सफलता हासिल की.

दिल्ली और महाराष्ट्र में साबित की अपनी क्षमता
दिल्ली विधानसभा चुनाव में, डॉ. मिश्रा को पालम, राजेंद्र नगर सहित दक्षिण दिल्ली की लगभग आधा दर्जन सीटों का प्रभार सौंपा गया था. उन्होंने दिल्ली में 40 बड़ी जनसभाएं और 100 से अधिक बैठकें कीं. उनकी रणनीति का ही परिणाम था कि आम आदमी पार्टी (AAP) के गढ़ माने जाने वाले पालम और राजेंद्र नगर जैसी सीटों पर भाजपा ने बाज़ी पलट दी थी. जिससे पार्टी को दक्षिण दिल्ली में बड़ी जीत मिली.

इसी तरह महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में डॉ. मिश्रा भंडारा-गोंदिया जिले की सीटों के प्रभारी रहे. साकोली को छोड़कर बाकी सभी सीटों पर भाजपा गठबंधन ने जीत दर्ज की थी.
डॉ. मिश्रा की राजनीतिक समझ और ज़मीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं को एकजुट करने की क्षमता को देखते हुए भाजपा को विश्वास है कि वह बिहार में मुजफ्फरपुर और बोचहां सीटों पर भी पार्टी को सफलता दिलाएंगे और इन चुनौतीपूर्ण क्षेत्रों में कमल खिलाने में निर्णायक भूमिका निभाएंगे

Check Also

विजयदशमी पर्व पर संघ का पथ संचलन 2 अक्टूबर को – आर्य समाज और जल मंदिर बस्ती का पथ संचलन निकलेगा

🔊 Listen to this विजयदशमी पर्व पर संघ का पथ संचलन 2 अक्टूबर को – …