चाणक्य अकेडमी स्कूल के छात्र धनंजय ब्यास का नेशनल में चयन
उज्जैन में आयोजित स्टेट कुश्ती प्रतियोगिता में किया सिल्वर हासिल
कोलारस। चाणक्य अकेडमी स्कूल में कक्षा 8वीं के अध्यनरत छात्र धनंजय ब्यास ने पूरे मध्यप्रदेश में अंडर 14 फ्री स्टाइल कुश्ती में कोलारस का नाम रोशन कर दिया है। बता दें कि धनंजय ब्यास प्रियंका व विवेक ब्यास के पुत्र हैं। जो काफी समय से कोच जितेन्द्र चौरसिया के मार्गदर्शन मेंं कुश्ती और जुडो की प्रेक्टिस कर रहे हैं। जितेन्द्र चौरसिया के अथक प्रयासों से पहले धनंजय ब्यास जिला स्तर शिवपुरी में उसके बाद संभागीय स्तर दतिया से विजय श्री प्राप्त करने के बाद उज्जैन में आयोजित होने वाले 63वे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतियोगिता में कई अभ्यार्थियों को हराने के बाद सिल्वर मैडल प्राप्त किया। उनके साथ इस प्रतियोगिता में कोलारस की तीन छात्राओं ने भी भाग लिया था, किंतु वे असफल रहीं। उज्जैन में आयोजित 5 दिवसीय उक्त कुश्ती प्रतियोगिता में धनंजय ब्यास ने सिल्वर मैडल हासिल कर चाणक्य अकेडमी पब्लिक स्कूल कोलारस और सभी को गौरवान्वित किया है। उनकी सफलता पर सभी कोलारस वासियों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं हैं।
Manthan News Just another WordPress site