Breaking News
Oplus_131072

शिवपुरी बच्चा चोरी करने वाली महिला सागर से गिरफ्तार

सागर में पकड़ी गई शिवपुरी जिला अस्पताल शिवपुरी से 27 घंटे की बच्ची चुराने वाली महिला

शिवपुरी। शिवपुरी जिले की पिछले 24 घंटे की सबसे बड़ी खबर जिला अस्पताल से नवजात चोरी होने वाले मामले की थी,जिला अस्पताल से मात्र 27 घंटे की नवजात बच्ची आज सुबह 5 बजे चोरी हो गई थी। बच्चा चुराने वाली महिला इस परिवार को पिछले 24 घंटे से ट्रेस कर रही थी ओर उनसे मेल जोल बडा रही थी। सिटी कोतवाली पुलिस ने इस घटना को कुछ ही घंटे में ट्रेस करते हुए चोरी हुई 2 दिन की नवजात को बरामद करते हुए बच्चा चोरी करने वाली महिला को सागर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है।

पिछोर क्षेत्र के बिशनपुरा गांव में रहने वाली रोशनी आदिवासी का सोमवार-मंगलवार की रात 2 बजे प्रसव से एक बच्ची को जन्म दिया था। रोशनी का यह पहला प्रसव था। बच्ची का वजन 3 किलो 300 ग्राम था और आगे स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रसुता रोशनी को जिला अस्पताल के प्रसुता वार्ड में भर्ती किया गया था। रोशनी के प्रसव के बाद एक महिला इनके संपर्क में आ गई थी।

उक्त महिला लगातार प्रसूता के ननद से बातचीत कर रही थी। प्रसूता की ननद को इस महिला ने बताया कि उनके यहां भी डिलीवरी हुई है। बताया जा रहा है कि उक्त महिला लगातार प्रसूता रोशनी से बातचीत कर रही थी,उसको चाय भी पिला रही थी और नवजात को लेकर वार्ड में घूम रही थी। महिला चोर ने इस आदिवासी परिवार को पूर्ण विश्वास में लिया था।

बच्चा चोरी की घटना से मच गया था हड़कंप
बुधवार की सुबह 4 बजकर 48 मिनट में महिला चोर नवजात के पास आई है और बच्चा खिलाने के बहाने ही प्रसूता रोशनी ने उसने बच्चा लिया और कहा कि मै अपने पति को बच्चा दिखाना चाहती हूं और बच्चे को लेकर चली गई,उसके बाद वह लौटकर नहीं आई है। जानकारी मिल रही है कि महिला जब नवजात को ले जा रही थी जब प्रसुता वार्ड के बाहर पुराने ओटी के बाहर प्रसूता रोशनी का ससुर महिला चोर से मिला था,महिला जब उसके हाथ में नवजात थी और उसने उसे अपनी साडी से छुपा रखा था। महिला चोर प्रसुता के ससुर से बोली मेरे पति बहार खडे है उसे बुला लाओ,प्रसूता के बुजुर्ग ससुर ने कहा कि मैं उसे कैसे पहचानूगा,इस पर महिला चोर ने कहा कि वह लाल शर्ट पहने है। ससुर उक्त लाल शर्ट पहने आदमी को देखने को चला गया है,मौका मिलते ही महिला चोर अस्पताल से फरार हो गई। कैमरे की चेकिंग में महिला ने उसकी मॉ से नवजात को 4 बजकर 48 मिनट पर लिया और अस्पताल के बाहर लगे कैमरे में वह 4 बजकर 52 मिनट मे बहार आई है।

आई जी शिवपुरी आए,और सफलता की सूचना पर वापस गए
शिवपुरी अस्पताल से बच्ची चोरी की घटना के बाद ग्वालियर पुलिस आईजी अरविंद सक्सैना तत्काल शिवपुरी और अस्पताल पहुंचकर घटनास्थल पर गए और शिवपुरी पुलिस को दिशा निर्देश दिए। बताया जा रहा है कि महिला बच्ची को हाथ मे लेकर पैदल पैदल झांसी रोड स्थित आईटीआई के पास से झांसी की बस मे बैठी और झांसी उतरकर रेलवे स्टेशन पहुंची थी और जबलपुर जाने वाली ट्रेन में बैठ गई और सागर उतर गई।

पुलिस ने दोपहर मे ही ट्रेस कर ली थी महिला की पहचान
जानकारी मिल रही है कि शिवपुरी पुलिस अधीक्षक ने इस चोरी की घटना को टास्क के रूप में लेते हुए शिवपुरी शहर के तीनो थानो का पुलिस बल इस बच्ची चोरी की घटना को ट्रेस में लगा दिया था। लगभग 200 कैमरो को पुलिस ने छानबीन की थी। महिला की पहचान देहात थाना सीमा का बड़ा गांव निवासी शारदा आदिवासी के रूप में हुई,महिला के स्वयं के चार बच्चे है। महिला ने यह बच्ची बेचने को उठाई थी अभी पुलिस ने खुलासा नहीं किया है। अभी बच्ची और आरोपित महिला सागर मे ही है सिटी कोतवाली पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है। महिला की गिरफ्तारी के लिए सागर पुलिस का सहयोग भी लिया गया है। वही बच्ची को सागर के अस्पताल में शिशु इकाई मे रखा गया बच्ची पूर्ण तय स्वस्थ बताई जा रही है।

Check Also

MPPSC PCS Notification 2025: मध्य प्रदेश पीसीएस एग्जाम नोटिफिकेशन कब होगा जारी, चेक करें संभावित डेट्स

🔊 Listen to this मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से MPPSC PCS 2025 …