MP Police Constable Exam: मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2025 की शुरुआत आज से हो गई है. कई स्टूडेंट्स ने सिलेबस पूरा कर लिया, लेकिन एग्जाम सेंटर में पहुंचते ही घबराहट ने सब गड़बड़ कर दी.
मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल की परीक्षाएं आज से शुरू हो गई है. लंबे समय से स्टूडेंट्स इन परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे, लेकिन अब समय समाप्त हो चुका है, जहां एडमिट कार्ड जारी होने के बाद कई स्टूडेंट के मन में डर समा गया है. इसके कारण स्टूडेंट पड़े हुए प्रश्न भी भूल जाते हैं.
आखिर ऐसा क्यों होता है और स्टूडेंट आंसर पता होने के बाद भी गलती क्यों कर बैठते हैं, इतना ही नहीं कम समय होने के बाद सारे सिलेबस का रिवीजन एक समय में कैसे करें. यह सब जानने के लिए हम पहुंचे जबलपुर की कोचिंग संस्थान में, जहां हमारी मुलाकात राम एकेडमी के प्रोफेसर निलेश कुमार से, जहां उन्होंने ट्रिक से लेकर सारी बातें बताई….
पिछले साल के क्वेश्चन बनेंगे ब्रह्मास्त्र, मेथड को न भूले
उन्होंने बताया कि एडमिट कार्ड जारी हो चुके हैं, लगभग सारे स्टूडेंट सिलेबस कंप्लीट कर चुके हैं. ऐसे में बहुत से क्वेश्चन छूटने की पूरी संभावना रहती है, लेकिन उस और ध्यान न देकर, जिन प्रश्नों की तैयारी हुई है. उन्हें शॉर्ट टाइम में अच्छे से रिवाइज करें. साथ ही पिछले साल के क्वेश्चन पेपर ब्रह्मास्त्र की तरह काम करेंगे. जहां उन्हें अटेम्प्ट करें, जिससे तैयारी और भी ज्यादा पुख्ता हो जाएगी. वहीं जिस सब्जेक्ट में कमजोर हैं, उसमें फोकस करें और पॉजिटिव रहे.
नया करने की कुछ आवश्यकता नहीं…बिल्कुल न घबराए
उन्होंने यह भी बताया कि कुछ नया पढ़ने की ज्यादा आवश्यकता नहीं है, पढ़े और याद हुए प्रश्नों को ही अच्छे से रिवाइज करें, जो अच्छे तरीके से याद हो. मैथ्स को लेकर उन्होंने कहा मेथड को याद रखने की जरूरत है. इसके अलावा स्टूडेंट्स परीक्षा केंद्र में जाते साथ घबराते हैं. साथ ही जब स्क्रीन में प्रश्न आते हैं, तब प्रश्नों को देखकर पता होने के बावजूद भूल जाते हैं. इसको लेकर उन्होंने बताया जितना मन शांत होगा, उतनी ही मेमोरी शार्प होगी. इसलिए परीक्षा केंद्र में समय पर पहले पहुंचे और बिल्कुल भी न घबराए.
Manthan News Just another WordPress site