Breaking News

पंचम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग कार्यक्रम

समाचार
पंचम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग के कार्यक्रम 21 जून को 
जिला स्तरीय कार्यक्रम गांधीपार्क शिवपुरी में

शिवपुरी, 20

जून 2019/ राज्य शासन के निर्णयानुसार इस वर्ष पंचम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला स्तर पर गांधीपार्क शिवपुरी में 21 जून को प्रातः 6.30 बजे से तथा तहसील एवं ग्राम पंचायत स्तर पर भी वृहद योग के कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। जिला स्तर, विकासखण्ड स्तर के मुख्यालयों के उत्कृष्ट विद्यालयों के प्रांगण अथवा स्टेडियम तथा ग्राम पंचायत स्तर पर वृहद स्वरूप में योग के कार्यक्रम होंगे। 
जिला स्तरीय योग का कार्यक्रम 21 जून को प्रातः 6.30 बजे से आयोजित होगा। प्रतिपल कार्यक्रम के अनुसार सभी सहभागीगणों की उपस्थिति प्रातः 6.30 बजे, अतिथिगण का आगमन प्रातः 6.40 बजे, प्रदेश गान प्रातः 6.42 बजे, मुख्यमंत्री जी के संदेश का प्रसारण प्रातः 6.45 बजे तथा सामान्य योग अभ्यासक्रम प्रातः 7 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक होगा। कार्यक्रम में नगर के सभी शासकीय व अशासकीय शालाओं में कक्षा 7 वीं से ऊपर की कक्षाओं में पढने वाले बच्चो, शिक्षको के अलावा योग संस्थाएं, एनसीसी, एनएसएस, पुलिस कर्मियों, शासकीय सेवकों की सहभागिता रहेगी। 
इसके अलावा जिले के विभिन्न सामाजिक संगठन, खेल संगठन, व्यवसायिक और समाजसेवी संगठनों के सदस्यों, आम नागरिकों, जनप्र्रतिनिधियों से भी अधिक से अधिक संख्या में आयोजन स्थल पर अपनी सहभागिता देने की अपील की गई है। जिला प्रशासन के सहयोग से इस आयोजन में बड़़ी तादाद में लोगों को एक साथ एक ही स्थान पर प्रशिक्षित योग प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में योग करने की व्यवस्था की गई है। 

Check Also

शिवपुरी जिले के ननदवारा गांव में पिता के शराब पीने से परेशान 16 वर्षीय बेटी ने खाया जहरीला पदार्थ

🔊 Listen to this शिवपुरी जिले के ननदवारा गांव में पिता के शराब पीने से …