शिवपुरी-()भाजपा सांसद डॉक्टर के पी यादव के शिवपुरी में प्रथम नगर आगमन पर कार्यकर्ताओं एवं मतदाताओं का आभार सभा की तैयारियों को लेकर भाजपा की जिला बैठक संपन्न हुई जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सुशील रघुवंशी ने बताया कि डॉ के पी यादव गुना शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र के सांसद महोदय के द्वारा दिनांक 11 जून 2019 को स्थानीय माधव चौक चौराहे के समीप एचडीएफसी बैंक के सामने सम्मानीय मतदाताओं के द्वारा भारतीय जनता पार्टी व मोदी जी शिवराज जी की योजनाओ पर विश्वास व्यक्त करते हुए मुझे इस संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधि बनाए जाने पर आभार सभा का आयोजन किया जा रहा है । माननीय सांसद डॉ के पी यादव जी दोपहर 1:00 बजे शिवपुरी पहुचेंगे और स्थानीय जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक लेंगे ।बैठक के उपरांत शिवपुरी नगर में विशाल आभार सभा का आयोजन व भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यकारिणी के द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया जावेगा। माननीय सांसद जी का सांसद बनने के बाद यह प्रथम औपचारिक भ्रमण है सम्मानीय भाजपा के पदाधिकारी एवं समस्त कार्यकर्ताओं और नागरिकों से आग्रह है कि शिवपुरी गुना लोकसभा के लोकप्रिय सांसद के प्रथम नगर आगमन पर उनका स्वागत बंधन अभिनंदन करें और सभी से आग्रह है कि साय काल 6:00 बजे आयोजित आभार सभा में सभी सम्मानीय नागरिक गण अपनी उपस्तिथि प्रदान करे।इस बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सुशील रघुवंशी,श्री अजीत जैन,श्री अशोक खण्डेलवाल,श्री तेजमल सांखला,श्री राजू बाथम, श्री ओमी जैन, श्री हेमन्त ओझा,डॉ राकेश राठौर,श्री अमित भार्गब, श्री धनपाल यादव,श्री मुकेश चौहान,श्री केरन सिंह लोधी,श्रीमती लक्ष्मी जाटव, श्रीमती सरोज धाकड़ आदि उपस्तिथ रहे।
नवनिर्वाचित सांसद डॉ केपी यादव लेंगे कलेक्ट्रेट में बैठक एवं hdfc पर कार्यकर्ताओ व मतदाताओ की आभार सभा।*
*
Manthan News Just another WordPress site
