Breaking News

प्राचीन जल स्त्रोत ही हमारे जल को मुख्य रूप से संग्रहित कर सकते हैं जिसे हमें पुनर्जीवित करने की आवश्यकता है*

*प्राचीन जल स्त्रोत ही हमारे जल को मुख्य रूप से संग्रहित कर सकते हैं जिसे हमें पुनर्जीवित करने की आवश्यकता है*
आज विकासार्थ विद्यार्थी (SFD)अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और वसुंधरा कुटुंबकम शिक्षा प्रसार एवं जन कल्याण समिति द्वारा सम्मिलित प्रयास में विलुप्त हो चुके जल स्रोतों  के  जीर्णोद्धार  का कार्य प्रारंभ  किया गया जिसमें मयंक राठौर ने बताया की विष्णु मंदिर के सामने स्थित प्राचीन कुएं के जीर्णोद्धार का दायित्व लिया है। जिसमें आज शहर के कई समाजसेवी , छात्र एवं बुजुर्गों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता प्रदान की। जो कुआं बहुत समय पहले कचरे से बंद कर दिया गया था आज जनसामान्य की पहल एवं सभी के सहयोग से उस कुएं के जीर्णोद्धार का कार्य प्रारंभ किया गया जिसमें सर्वप्रथम उसकी साफ सफाई की गई ।
समिति द्वारा दो अन्य पार्कों को संभालने की जिम्मेदारी भी ली गई है , उन पार्कों का जाकर निरीक्षण किया जिनका कार्य कल से प्रारंभ कर लिया जाएगा इसमें सभी जागरूक  व्यक्ति एवं वे व्यक्ति जो अपने नगर को सूखाग्रस्त होने से बचाने के लिए जल संरक्षण करना चाहते हैं वे  संपर्क कर इस मुहिम में साथ दे सकते हैं एवं इस मुहिम को जनअभियान बनाकर शहर के प्रत्येक नागरिक को इससे जोड़ सकते हैं ।
इस मुहिम में श्री विजय भार्गव जी ,श्री भानु दुबे जी, श्री अभिनंदन जैन जी, श्री शिवा पाराशर जी,  डॉ अभिषेक द्विवेदी जी,  वसुंधरा की अध्यक्ष समीक्षा भार्गव जी, कोषाध्यक्ष अरविंद धाकड़ जी,  सह सचिव तेजस्वी भार्गव जी, सेल्फ डिफेंस ट्रेनर  पूनम यादव एवं विद्यार्थी परिषद के जिला एस एफ डी प्रमुख मयंक राठौर,  नगर उपाध्यक्ष कौशल यादव जी, शिक्षक देवेश धानुक, हरिओम राठौर आदि लोग मौजूद थे।

Check Also

गुना संसदीय क्षेत्र की जनता के लिये प्रतिदिन, गुना से शिवपुरी होते हुए ग्वालियर तक रेलगाडी चलाने को लेकर की मांग*

🔊 Listen to this *गुना संसदीय क्षेत्र की जनता के लिये प्रतिदिन, गुना से शिवपुरी …