‘
उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस का हाथ दुश्मनों के साथ आज भी है. कांग्रेस कह रही है कि हम कश्मीर से सेना हटाएंगे. वह कभी 370 नहीं हटने देंगे. बीजेपी अपने वादे पर अटल है. केंद्र की सत्ता में आते ही कश्मीर से धारा 370 हटाई जाएगी. बांग्लादेशी घुसपैठियों को देश से भगाया जाएगा.’उन्होंने बीजेपी के संकल्प ‘सबका साथ-सबका विकास’ की बात करते हुए कहा कि जब से मोदी प्रधानमंत्री बने हैं, चाहे अगड़ा हो, पिछड़ा हो या दलित इन तीनों की त्रिवेणी मोदी के गले का हार बनी हुई है.
मौर्य ने कहा कि अगर नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री हैं तो हिंदुस्तान को पूरी दुनिया में सबसे आगे खड़े होना है, बाकी के देश हिंदुस्तान के पीछे खड़े होंगे. मौर्य ने कहा कि मोदी बड़े से बड़े तथा कड़े से कड़े निर्णय लेने में सक्षम हैं तथा वही देश को भ्रष्टाचार, गरीबी और आतंकवाद से मुक्त करा सकते हैं.
Manthan News Just another WordPress site